नवादा: नवादा व्यवहार न्यायालय के पूर्व पी पी नगर के विजय बाजार निवासी वरीय अधिवक्ता छोटका बबुआ के नाम से मशहूर आर पी गृयगे का निधन शनिवार को इलाज के क्रम में दिल्ली में हो गया। उनके निधन के समाचार आते हैं अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई तथा मातम छा गया। अधिवक्ता संघ के पूर्व महासिचव प्रसाद शर्मा एडवोकेट उसे शोषण के सचिव निरंजन कुमार सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ साकेत बिहारी,
जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार सिंन्हा सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने शोक प्रकट करते हुए मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। एडवोकेट एसोसिएशन के महासचिव निरंजन कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को अधिवक्ता संघ में शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि देने के बाद न्यायालय का कामकाज बंद रखा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार