आज (शनिवार) सुबह प्रात:काल करीब 3;59 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र से लेकर यूपी तक की धरती हिल गई. उतराखंड-यूपी में आए भूकंप की तीव्रता 4.8 मेग्नीट्यूड रही. भारतीय राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के द्नारा मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र हरिद्वार से 342 किमी दूर नेपाल के सुंथराली हवाई अड्डे कोटबाड के पास धरती से 10 किमी की गहराई पर हुआ था. वहीं चंपवात से भूकंप का केंद्र 146 किमी दूर था.
हाल ही में इसे पहेल 19 दिसंबर को भी नेपाल में 4.3 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस हुए थे. उतराखंड के कुमाऊं क्षेत्र अल्मोडा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत और ऊधम सिंह नगर में सबसे ज्यादा भूकंप के झटके महसूस किए गए.