नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय दौरे पर कुवैत के लिए रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत जा रहे हैं. वो 21-22 दिसंबर को कुवैत के दौरे पर रहेंगे. यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री कुवैत के नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी, कुवैत में भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे.
यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की पहली यात्रा होगी. बता दें भारत की तरफ से आखिरी बार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने साल 1981 में 43 साल पहले कुवैत का दौरा किया था. तत्कालीन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने 2009 में कुवैत की यात्रा की थी.
विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत और कुवैत के बीच पारंपरिक रूप से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं, जो इतिहास में निहित हैं और आर्थिक और लोगों के बीच मजबूत संबंधों पर आधारित हैं. भारत कुवैत के शीर्ष व्यापारिक साझेदारों में से एक है. भारतीय समुदाय कुवैत में सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है. यह यात्रा भारत और कुवैत के बीच बहुमुखी संबंधों को और मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगी.
हिन्दुस्थान समाचार