नवादा: नवादा के पूर्व जिलाधिकारी तथा कोसी प्रमंडल के आयुक्त रहे भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ललन यादव उर्फ ललन जी को बिहार प्रांत जन सुराज पार्टी का प्रांतीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। जन स्वराज पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष भारतीय विदेश सेवा के पूर्व अधिकारी मनोज कुमार भारती ने पत्र जारी कर ललन जी को प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया।
पत्र में कहा गया है कि कोर कमेटी द्वारा लिए गए निर्णय को अमली जामा पहनाने का काम पार्टी के नव मनोनीत पदाधिकारी करेंगे ।उनकी जिम्मेदारी जिले स्तर पर चलाए जा रहे कार्यक्रमों को जनजन तक पहुंचाने की होगी ।प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशन में वे बिहार के सभी निर्धारित जिलों में जाकर जन स्वराज के नीतियों तथा कार्यक्रमों को अमली जामा पहनाने का काम करेंगे ।नवादा के पूर्व जिलाधिकारी ललन जी के उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किए जाने पर जन स्वराज पार्टी राज्य कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रदेव कुशवाहा , हिसुआ के जिला पार्षद रणजीत कुमार उर्फ चुन्नू सिंह ,मीडिया प्रभारी अजय कुमार ,मसीहुद्दीन, सुजयभान सिंह ,राजकुमार राज के साथही कई अधिवक्ताओं, पत्रकारों तथा बुद्धिजीवियों ने भी ललन जी को बधाई देते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की है ।
पूर्व जिलाधिकारी ललन जी ने बताया कि वे जन सुराज की नीतियों को अमलीजामा पहनाने जीतोड़ परिश्रम करेंगे। ताकि 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में जन सुराज पार्टी की सरकार बन सके ।उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब बिहार में जन सुराज का शासन व्यवस्था कायम होगी।
हिन्दुस्थान समाचार