अररिया: भाजपा नेता इंजीनियर राजेश कुमार राजू उर्फ बबलू यादव ने लोकसभा में वन नेशन वन इलेक्शन संविधान संशोधन विधेयक का स्वागत किया है. गुरुवार को अपने एक जारी बयान में भाजपा नेता ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने भी वन नेशन वन इलेक्शन का सपना देखा था, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए की सरकार पूरा कर रही है. इस व्यवस्था के लागू होने से बार बार चुनाव होने के खर्च में कटौती होगी और देश का विकास का मार्ग और तेजी से प्रशस्त होगा.
भाजपा नेता बबलू यादव ने अपने बयान में कहा कि बार बार चुनाव के कारण जनता के पैसे की बड़ी राशि इसमें खर्च हो जाती है।जिसके कारण विकास के कार्य प्रभावित होते हैं और देश के आम नागरिक को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है. एक साथ चुनाव होने से राज्य सरकार और केन्द्र सरकार विकास के कामकाज पर अधिक फोकस करेगी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस ओर किए गए पहल का स्वागत करते हुए कहा कि लाल किला से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में होने वाले फायदे से राष्ट्र को अवगत कराया था.
हिन्दुस्थान समाचार