राजद विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव (Pinku Yadav) उर्फ टिंकू यादव (Tinku Yadav) के आवास पर पुलिस ने आज गुरुवार को छापेमारी की है. इस दौरान पुलिस ने 11 लाख रुपए कैश, नोट गिनने वाली मशीन, कई पुराने स्टांप पेपर और जमीन के कागजात के साथ तीन बंदूक बरामद जब्त किया है.
क्या है मामला?
पिंकू यादव पर आरोप है कि 22 अगस्त 2024 को पटना के एम्स के सिक्योरिटी इंचार्ज पर जानलेवा हमला कराया गया था. उनकी कार से फायरिंग कराई गई थी, जिसमें मुख्य आरोपी पिंकू यादव है. इस घटना के बाद पिंकू यादव फरार चल रहा था. इससे पहले भी पुलिस ने 13 नवंबर को पिंकू यादव के घर पर उसे आत्मसमर्पण करने के लिए नोटिस भेजा था. जिसके बाद दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह टीम के साथ बुधवार की देर रात पिंकू यादव की तलाश करने उसके घर पर पहुंचे, लेकिन वह मौजूद नहीं था. इस तलाशी के दौरान ही यह सभी सामान बरामद किए गए हैं.
दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया, “इस सिलसिले में पिंकू यादव उर्फ टिंकू यादव के कोथवा स्थित ठिकाने पर छापेमारी की गई है, जहां से पुलिस ने तीन बंदूक बरामद किया है. हथियार का कोई लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया है. इसके अलावा कई संदेहात्मक कागजात बरामद किए गए हैं. वहीं नोट गिनने की मशीन भी मिली है. आगे जांच के बाद फिर जानकारी दी जाएगी.”