पटना: बिहार में नालंदा जिले की बेटी गोल्डी कुमारी ने थाईलैंड में आयोजित विश्व एबिलिटी स्पोर्ट्स युवा खेलों में एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता. इस बेहतरीन जीत पर उन्हें आगामी 26 दिसम्बर को को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा रहा है. यह पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाएगा.
इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली किया जाएगा. गोल्डी कुमारी की इस शानदार सफलता से ना सिर्फ बिहार का सम्मान बढ़ा है बल्कि राज्य के दूसरे खिलाड़ियों का मनोबल भी काफी बढ़ा है. बीते वर्ष के अविस्मरणीय विश्व खेलों के बाद, प्रथम विश्व एबिलिटी स्पोर्ट युवा खेल 1 से 7 दिसम्बर तक थाईलैंड में आयोजित किए गए थे, जिसमें एथलेटिक्स, बोशिया, पावरलिफ्टिंग और टेबल टेनिस का खेल कार्यक्रम आयोजित किया गया.
बिहार सरकार खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. पिछले माह नवम्बर में भारतीय महिला हॉकी टीम ने राजगीर हॉकी स्टेडियम में चीन को 1-0 से हराकर बिहार महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम किया. भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अनुशासन और बेहतरीन टीम वर्क का प्रदर्शन किया. इतने बड़े अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित कर बिहार ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल गौरव को स्थापित कर लिया है.
उल्लेखनीय है कि बिहार का राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अब 2025 में मेंस हॉकी प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा साथ ही साथ खेलो इंडिया यूथ गेम्स तथा पैरा गेम्स की भी मेजबानी करेगा.
हिन्दुस्थान समाचार