पटना: बिहार में हाजीपुर के बाद अब एनआईए की टीम ने मुजफ्फरपुर में छापा मारा है. कुढनी प्रखंड के मलकौनी गांव में सुबह एनआईए की टीम पहुंची और मुखिया नंदकुमार राय उर्फ भोला राय के आवास पर छापा मारा.
सुबह पांच बजे से यह कार्रवाई चल रही है. टीम मुखिया भोला राय के घर का चप्पा-चप्पा खंगाल रही है. इस दौरान कैश और अन्य संदिग्ध चीजों के बरामद होने की सूचना है. पूर्व में मुखिया का बेटा एके-47 की बरामदगी पर जेल जा चुका है. एनआईए और पुलिस अधिकारी विवरण बताने से परहेज कर रहे हैं.
इससे पहले 13 दिसंबर को एनआईए ने सीतामढ़ी के बाजपट्टी में एक मुर्गा बेचने वाले दुकानदार अब्दुल अलीम के घर छापा मारा था. टीम ने अब्दुल से कई घंटे तक पूछताछ की थी. कहा जा रहा है असम से जुड़े एक मामले में एनआईए की टीम ने छापा मारा था.
हिन्दुस्थान समाचार