अररिया: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित करने को लेकर बिहार के जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को देर शाम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद अररिया पहुंचे. अररिया पहुंचने से पहले तेजस्वी प्रसाद का काफिला फारबिसगंज पहुंचा, जहां ठिठुरती ठंड में सैकड़ों कार्यकर्ता अपने नेता के स्वागत के लिए डटे रहे.
नेता प्रतिपक्ष ने भी शाम से ही इंतजार कर रहे कार्यकर्ताओं को निराश नहीं किया और राम मनोहर लोहिया पथ स्थित राजद कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं की हौसला आफजाई की. ठंड के कारण शांत वातावरण सायरन की आवाज और तेजस्वी प्रसाद के पक्ष में लगे नारों से गूंज उठा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद का आज बुधवार दोपहर को टाऊन हॉल में जिला के कार्यकर्ताओं और महिलाओं के साथ अपनी योजनाओं को लेकर सीधा संवाद का कार्यक्रम है.
फारबिसगंज पहुंचने पर देर शाम कार्यकर्ताओं के हौसले को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद ने मौजूद कार्यकर्ताओं को संक्षेप में संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वे नया बिहार निर्माण को लेकर जिलों का दौरा कर रहे हैं. आशीर्वाद और समर्थन प्यार पाकर गदगद हैं. उन्होंने कहा कि आज बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई चरम सीमा पर है. इनसे लड़कर एक नया बिहार बनाने का काम किया जायेगा.
हिन्दुस्थान समाचार