पटना: पटना एवं भागलपुर जिलों में सड़क संरचना के उन्नयन के लिए दो महत्वपूर्ण पथों के नवीनीकरण कार्य को प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। पटना जिले में कुल 8.06 किमी और दीघा सर्विस लेन के कुल 0.980 किमी के नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा जबकि भागलपुर जिले में एनएच 131 बी के नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इस बाबत आज कहा कि पथ निर्माण विभाग लगातार विभिन्न जिलों में जिन सड़कों में नवीनीकरण की आवश्यकता है, उन्हें चिह्नित कर उनके नवीनीकरण का कार्य कर रही है। इसी दिशा में पटना एवं भागलपुर जिले में भी दो सड़कों के नवीनीकरण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी है।
विजय सिन्हा ने कहा कि पथ प्रमंडल, पटना पश्चिम अंतर्गत नवीनीकरण कार्य के लिए 933.53 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति की दे दी गई है । इस कार्य के बाद खगौल-दीघा नहर पथ पर यात्रा करना आमजन के लिए अधिक सुविधाजनक हो जाएगा। यह पथ (खगौल-दीघा नहर) दक्षिण बिहार से जेपी सेतु होते हुए उत्तर बिहार जाने का मुख्य पथ है। वर्तमान समय में उक्त नहर पथ एक व्यस्ततम पथ हो गया है। इस पर अनेकों अपार्टमेंट, अस्पताल और बहुमंजिला ईमारतें आदि निर्मित हैं।
उन्होंने कहा कि इस पथ से होकर उत्तर बिहार के लोग प्रतिशिष्ठित एम्स, अरवल और औरंगाबाद आदि जगह आते-जाते हैं। यह पथ पटना के तीन मुख्य पथों एनएच-139, एनएच-98 (एम्स गोलम्बर) नेहरू पथ एवं बांकीपुर-दानापुर पथ को आपस में जोड़ती है। इसी प्रकार राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर अंतर्गत एनएच 131 बी 910.59 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है। इस पथ की कुल लंबाई 14.20 किमी है। इसमें बिटुमिनस कंक्रीट का प्रावधान भी किया गया है। यह पथ दो राष्ट्रीय उच्च पथों एनएच-80और एनएच-31 को जोड़ता है। इस पथ के नवीनीकरण कार्य से विक्रमशिला सेतु से होकर आवागमन अधिक सुरक्षित और सुगम हो जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार