पटना: राज्य के विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आज राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की 58वीं बैठक में राज्य में औद्योगिक विकास को गति देने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में कुल 52 इकाइयों को 28,881.55 करोड़ की स्टेज-1 सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई जबकि 35 इकाइयों को 609.26 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति दी गई।
2024-25 वित्तीय वर्ष में अब तक की उपलब्धियांः
कुल 260 इकाइयों को 4,670.07 करोड़ की स्टेज-1 सैद्धांतिक स्वीकृति। कुल 161 इकाइयों को 1,739.59 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति मिली। बैठक में सन पेट्रोकेमिकल्स प्रा.लि., पिनाक्स स्टील इंडस्ट्रीज प्रा.लि., वर्धन बिजनेस एसोसिएट्स प्रा.लि., संजीव वूलन मिल्स (ओपीसी) प्रा.लि., एसएलएम जी विवरेजेज, लीप एग्री लॉजिस्टिक्स (मधुबनी) प्रा.लि., रिगल रिसोर्सेज लि., अनमोल इंडस्ट्रीज लि., नेचुरल्स डेयरी प्रा.लि. सहित अन्य कंपनियों को स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में बंदना प्रेयसी, सचिव, उद्योग विभाग, लोकेश कुमार सिंह, सचिव, पर्यटन विभाग, आशिमा जैन, सचिव, वित्त संसाधन, आलोक रंजन घोष, निदेशक, उद्योग विभाग, नीरज नारायण, सदस्य सचिव, राज्य प्रदूषण बोर्ड, सहित बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंडइंडस्ट्रीज के सदस्य और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि इस बैठक के माध्यम से बिहार में औद्योगिक विकास और निवेशको बढ़ावा देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। बिहार सरकार का यह कदम राज्य के औद्योगिक परिदृश्य को बदलने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा और राज्य में रोजगार के अवसरों को बढ़ाने में मदद करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार