पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 13 दिसम्बर काे पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर हुई 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर दिया है. यह फैसला पटना के जिलाधिकारी की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद लिया गया है. इससे पहले पटना डीएम की जांच रिपोर्ट प्राप्त होते ही आयोग एक्शन में आया और बिहार लोक सेवा आयोग कार्यालय में चेयरमैन रवि मनुभाई परमार के नेतृत्व में बैठक हुई.
यह जानकारी साेमवार काे आयाेग के अध्यक्ष रवि मनुभाई परमार ने संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि भले ही बापू एग्जाम सेंटर की परीक्षा रद्द कर दी गई है लेकिन इस परीक्षा का रिजल्ट साथ में ही जारी किया जाएगा. इसलिए छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है. नए डेट की सूचना जल्द ही आयोग के वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
उल्लेखनीय है कि 13 दिसंबर को बिहार के 912 केंद्रों पर 3.25 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 911 सेंटरों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई थी जबकि बापू परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों का आरोप था पेपर लीक हुआ और समय से पेपर सेंटर में नहीं बंटा है, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ. हंगामे में न सिर्फ केंद्र की संपत्ति को नुकसान पहुंचा, बल्कि हजारों अभ्यर्थी प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट लेकर बाहर निकल गए। हजारों अभ्यर्थी ऐसे थे, जो इस हंगामे में शामिल नहीं होने के बावजूद परीक्षा से वंचित रह गए.
इन परीक्षार्थियों की मांग थी कि फिर से परीक्षा आयोजित की जाए। मामले की तत्काल जांच की गई, जिसके आधार पर बीपीएससी के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने अब अभ्यर्थियों का ख्याल करते हुए बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा को फिर से कराने का फैसला लिया है. परीक्षा की तिथि जल्द घोषित की जाएगी। हालांकि, यह फैसला दूसरे सेंटरों के लिए मान्य नहीं होगा.
हिन्दुस्थान समाचार