राज्य कोर कमेटी की शनिवार को पहली बैठक हुई थी. इसमें जन सुराज पार्टी (जसुपा) के संविधान, झंडा और प्रचार समिति के संदर्भ में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया. इस दौरान महात्मा गांधी और बीआर अंबेडकर के चित्र वाले पार्टी का लोगो को भी सार्वजनिक कर दिया गया. सर्वसम्मति से कुल 10 प्रस्ताव को मंजूरी मिली. साथ ही जमीनी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए संगठन विस्तार का फैसला लिया गया.
15 जनवरी से पहले जिला इकाइयों का गठन हो जाएगा. कोर कमेटी में अब 151 सदस्य होंगे. नीतिगत निर्णय के लिए 25 सदस्यीय कार्यकारिणी परिषद गठित की जाएगी. ये सदस्य कोर कमेटी से लिए जाएंगे.
10 प्रस्ताव को मंजूरी मिली
1. 125 सदस्यीय कोर कमेटी से 25 सदस्यीय कार्यकारिणी परिषद का गठन होगा.
2. संगठनात्मक चुनाव, नामांकन और उसकी प्रक्रिया का निर्धारण होगा.
3. प्रदेश स्तर पर 10 उपाध्यक्ष, 10 महासचिव, 10 प्रवक्ता और 05 सचिव का चयन होगा.
4. जन सुराज के झंडा और लोगो पर सहमति बनी.
5. जन सुराज के संविधान पर चर्चा और संवाद
6. 11 सदस्यीय प्रचार समिति, विधानसभा प्रभारियों और जिला पर्यवेक्षकों का चयन
7. जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर कार्यक्रम की परियोजना
8. प्रखंड स्तर पर समाज के सभी वर्गों के बीच 2500 से अधिक जन सुराज संवाद का आयोजन
9. युवाओं के नेतृत्व में राज्यव्यापी बाइक यात्रा
10. विधानसभा चुनाव हेतु प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया पर चर्चा