नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ‘माई बहिन मान योजना’ की घोषणा करने के बाद सत्ता पक्ष का हमला तेज हो गया है. दरअसल में तेजस्वी यादव ने इस योजना के तहत सरकार बनने पर महिलाओं को 2500 रुपये प्रति महीने देने का वादा किया है. जिसके बाद जेडीयू महासचिव और ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने उन पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वह चांद और तारे भी लाने का वादा कर सकते हैं, क्योंकि सरकार तो वो बन नहीं सकते हैं.
जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि उनको (तेजस्वी) सरकार में तो आना नहीं है, इसलिए वह चांद-तारा लाने की बात कर सकते हैं.
उन्होंने कहा, “अभी इंतजार करिये ना, तेजस्वी जी चांद और तारा भी लाएंगे, क्योंकि सत्ता में तो इनको आना नहीं है. इसलिए ये हर चीज फ्री करने का वादा कर रहे हैं. जहां तक लालू यादव की सक्रियता का सवाल है तो लालू जी जितना सक्रिय होंगे, आरजेडी उतना डूब जाएगा.”