नवादा: नवादा के एसपी रहे पूर्व पुलिस महानिरीक्षक तथा जदयू के वरिष्ठ नेता लालन मोहन प्रसाद ने कहा है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी, जिससे लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। वे शनिवार को नवादा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्हाेंने कहा कि 19 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में विकास का इतिहास रच दिया है जिसे छुपाना किसी के लिए भी मुमकिन नहीं उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता गांव गांव जाकर नीतीश सरकार की उपलब्धियां को का प्रचार प्रसार कर रहे हैं यही वजह है कि जनता आज भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में आस्था रख रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में हुए उप चुनाव 2025 के होनेवाले विधान सभा चुनाव का ट्रेलर था। जिसमें सत- प्रतिशत एनडीए ने सीटों को जीतकर नीतीश के बेहतर कार्यों पर मोहर लगा दी है।
लालनमोहन प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में व्यापक विकास ,बदलाव तथा शांति बहाली की जो नजीर पेश की है ।इससे बाहर में भी बिहार की छवि काफी बेहतर हुई है। उन्होंने कहा कि बिहार में विकास व शान्ति का पर्याय नीतीश कुमार को ही माना जाता है। जिसे जनता किसी भी कीमत पर अपने नेता के रूप में बरकरार रखना चाहती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव की रणनीतियां तैयार कर ली गई है ,जिसे समय पर अमलीजामा पहनाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार