नवादा: नवादा जिले के मेसकौर थाने के सोनपुर गांव में शनिवार को खलिहान में आग लगने से लाखों रुपए मूल्य का अनाज जलकर राख हो गई. ग्रामीणों के भारी मशक्कत के बावजूद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. बाद में अग्नि शमन दस्ते के लोगों ने पहुंच पर आग पर काबू पाया. तब तक खलिहान में रखे सारे अनाज तथा पुआल जलकर राख हो चुके थे.
लालो चौधरी सहित कई किसानों का धान खलिहान में पुंज लगा कर रखा हुआ था. शनिवार को अचानक खलिहान में रखे धान की फसल धू- धू कर जलने लगा. ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई. ग्रामीण अपने घरों से लाकर पानी डालने लगे लेकिन आग और भी तेज होता गया. इसी बीच अग्नि शमन दस्ते को फोन पर सूचना दी गई. जब तक अग्नि शमन दस्ते के लोग आते, तब तक खलिहान में रखा सारा अनाज जलकर राख हो चुका था.
ग्रामीणों का कहना है कि लाखों रुपए मूल्य का अनाज चलकर रख हुए हैं. जिला प्रशासन से मुआवजे की भी मांग की जा रही है.
हिन्दुस्थान समाचार