देशभर में धमकाने वाले ईमेल और कॉल का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले विमान कंपनियों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. फिर स्कूलों को धमकी भरे मेल किए गए अब बैंकों की बैंक कहे जाने वाली भारत की सबके बड़ी बैंक भारतीय रिजर्व बैंक को धमकी भरा मेल आया है. यह मेल रूसी भाषा में है और आरबीआई गवर्नर की मेल आईडी पर आया है. मेल में रिजर्व बैंक को विस्फोटकों से उडाने की धमकी दी गई है.
इसके बाद मुंबई स्थित एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन पर शिकायत की गई. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है. फिलहाल जांच अभी जारी है.
पिछले महीने भी मिली थी धमकी
बता दें इससे पहले नवंबर 2024 में आरबीआई के ग्राहक सेवा विभाग को भी धमकी भरा मेल कॉल किया गया था. बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर फोन किया गया था और कॉल करने वाले आदमी ने खुद को आतंकी संगठन कश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बताया था.
16 स्कूलों को भी मिली बम से उड़ाने की धमकी
आज ही दिल्ली के 16 प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मेल भेजने वाले स्कूलों को विस्फोटकों से उडाने की बात कही है. दिल्ली पुलिस अभी जांच में जुटी हुई है.