कटिहार: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के लिए कटिहार जिले में 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर लगभग 12,552 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और जैमर लगाए गए हैं और पुलिस बलों की तैनाती की गई है.
परीक्षार्थियों को अपने साथ ई-प्रवेश पत्र और फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य है. परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर व्रिस्ट वॉच आदि लाना वर्जित है. परीक्षा केंद्र पर जूते और चप्पल पहनकर आना अनुमत है, लेकिन मफलर और टोपी पहनकर आना वर्जित है.
परीक्षा के दिन यातायात की सुगम व्यवस्था और विधि व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस बल को तैनात किया गया है. परीक्षा केंद्रों पर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है ताकि महिला अभ्यर्थियों की जांच की जा सके. परीक्षा के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परीक्षा केंद्रों पर बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था की गई है. परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.
परीक्षा को लेकर विकास भवन के सभागार में बुधवार को बैठक हुई, जिसमें उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता आपदा, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय प्रशाखा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, जोनल दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी तथा सभी केन्द्राधीक्षक एवं अन्य पदाधिकारीगण शामिल थे.
हिन्दुस्थान समाचार