मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिला संवाद कार्यक्रम को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के विवादित बयान को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. लालू यादव के बयान को लेकर बीजेपी और जेडीयू दोनों ही हमलावर है. वहीं, इसी बीच पटना में लालू यादव के बयान के खिलाफ जेडीयू महिला प्रकोष्ठ ने प्रतिरोध मार्च निकाला है.
जदयू महिला प्रकोष्ठ ने जदयू कार्यालय से इनकम टैक्स तक प्रतिरोध मार्च निकाला है. जदयू की महिला नेत्रियों ने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और माफी मांगने के लिये कहा. बैनर और पोस्टर हाथ में लिए महिलाओं ने कहा कि लालू प्रसाद यादव खुद सात बेटियों के पिता हैं और उसके बाद इस तरह का शर्मनाक बयान दे रहे हैं.
जेडीयू प्रवक्ता भारती मेहता ने कहा, “लालू प्रसाद यादव ने बिहार की बेटियों के लिए बहुत ही अपमानजनक टिप्पणी की है. लालू प्रसाद यादव को अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगना चाहिए. लालू प्रसाद यादव भाषाई दिवालियापन के शिकार हो गए हैं.”
वहीं, जदयू प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा, “लालू प्रसाद यादव का बयान निंदनीय है. हम लोग इसलिए उनके बयान का विरोध कर रहे हैं. उन्हें बिहार की महिलाओं से माफी मांगना चाहिए.”
बता दें कि मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार आंख सेंकने जा रहे हैं, जाने दीजिए.