पटना: जनसुराज छोड़कर आये भोजपुर जिले के दिनेश ओझा, जमुई के सुनील कुमार एवं बेतिया के संतोष जायसवाल ने कई साथियों के साथ जदयू का दामन थामा. प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार काे पार्टी कार्यालय में सभी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 19 वर्षों के शासनकाल में सूबे की आधारभूत संरचनाओं को बेहतर बनाया है. समाज के हर वर्ग तक विकास योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचा है, जिससे बिहार की जमीनी तस्वीर बदली है और नीतीश कुमार के प्रति आम जनता का विश्वास भी बढ़ा है. इसलिए जदयू का कारवां लगातार बढ़ रहा है.
कुशवाहा ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि महिला संवाद यात्रा के संबंध में उनका बयान बेहद अशोभनीय और निंदनीय है. बढ़ती उम्र का प्रभाव अब उनके बयानों से प्रदर्शित होने लगा है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजद सुप्रीमो का बयान माफी के काबिल कत्तई नहीं है और प्रदेश की महिलायें 2025 के विधानसभा चुनाव में ऐसी ओछी सोच रखने वाले लोगों को सबक सिखाने का काम करेगी.
जनसुराज छोड़कर आए दिनेश ओझा ने कहा कि प्रशांत किशोर ने गांधी जयंती के पावन मौके पर शराबबंदी कानून हटाने की बात कर जनता की भावनाओं को आहत करने का काम किया था. उनके बयान से जनसुराज के कार्यकर्ताओं में भी रोष व्याप्त है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कुशल नेतृत्व से बिहार की तस्वीर बदली है. प्रदेश की जनता जनसुराज को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी.
हिन्दुस्थान समाचार