पूर्णिया: शीतकालीन सत्र के दौरान पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज नियम 377 के तहत लोकसभा में पूर्णिया जिला के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 1,000 करोड़ रुपये की विशेष सहायता की मांग की. उन्होंने यह सहायता कोशी-सीमांचल क्षेत्र में हर साल आने वाली बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलों और अन्य बुनियादी ढांचे की मरम्मत के लिए मांगी है.
सांसद पप्पू यादव ने अपने संबोधन में कहा कि कोशी-सीमांचल क्षेत्र, विशेषकर पूर्णिया जिला, हर साल सप्त कोशी नदी और उसकी सहायक नदियों की बाढ़ की चपेट में आता है। बाढ़ से जान-माल का भारी नुकसान होता है, और जिले का बड़ा हिस्सा जलमग्न हो जाता है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों के बाढ़ से क्षतिग्रस्त होने के कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
सांसद ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत विशेष सहायता का आग्रह करते हुए कहा कि जिले में कंक्रीट सड़कों, पुल-पुलियों और घरों की मरम्मत के लिए कम से कम 1,000 करोड़ रुपये की जरूरत है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कोशी-सीमांचल क्षेत्र में बाढ़ के कारण विकास कार्यों में अवरोध होता है और ग्रामीण जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है.
सांसद पप्पू यादव ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि वे इस आपदा प्रभावित क्षेत्र की कठिनाइयों को समझें और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एक विशेष पैकेज प्रदान करें. उन्होंने कहा कि इस राशि का उपयोग न केवल सड़कों और पुलों की मरम्मत के लिए किया जाएगा, बल्कि इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा और उनके जीवन स्तर में सुधार होगा.
सांसद ने कहा कि कोशी-सीमांचल क्षेत्र का विकास तभी संभव है, जब यहां की बुनियादी समस्याओं का समाधान किया जाए. उन्होंने आशा व्यक्त की कि केंद्र सरकार उनकी इस मांग को प्राथमिकता देगी.
हिन्दुस्थान समाचार