हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद इंडिया ब्लॉक में जमकर खींचतान चल रही है. गठबंधन में कई ऐसे दल है जो कांग्रेस की लीडरशिप नहीं चाहते हैं. वहीं इसी खींचतान के बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने अपने बयान में साफतौर पर इंडिया ब्लॉक की कमान ममता बनर्जी को सौंपने की बात कही है. लालू यादव ने कहा कि ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेता चुना जाना चाहिए. यही नहीं उन्होंने कांग्रेस के विरोध को दरकिनार करते हुए कहा कि कांग्रेस के विरोध का कोई मतलब नहीं है. वहीं लालू ने अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी की जीत का दावा भी किया. लालू से पहले बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी ममता बनर्जी का समर्थन कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी को गठबंधन का लीडर चुनने से कोई आपत्ति नहीं है लेकिन यह निर्णय आम सहमति से होना चाहिए.
बता दें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में इंडिया ब्लॉक के खराब प्रदर्शन पर अंसतोष जताया था इसके साथ ही उन्होंने संकेत दिए थे कि अगर उन्हें गठबंधन को लीड करने का मौका मिले तो वह इसी जिम्मेदारी को संभालने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अब मैंने इंडिया ब्लॉक का गठन किया था. अब नेतृत्व करने वाले इसे नहीं चला सकते है, तो मैं क्या कर सकती हूं.ममता बनर्जी ने कहा था कि अगर उन्हें मौका मिले तो वह इसके सुचारू संचालन को सुनिश्चित करूंगी. वही उन्होंने कहा था कि वो बंगाल से बाहर नहीं जाना चाहती. यहीं से गठबंधन चला सकती हैं.
कांग्रेस का बयान
कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा था कि ममता बनर्जी की पार्टी बंगाल तक ही सीमित है और राष्ट्र स्तर पर उनका व्यक्तित्व उतना बड़ा नहीं है. शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा कि ममता बनर्जी हमारे साथ है अगर कोई मतभेद है तो वह कोलकाता जाकर उनसे बात करेंगे. समाजवादी पार्टी पहले ही ममता के नाम का समर्थन कर चुकी है.