बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व विदेशमंत्री एसएम कृष्णा का आज तड़के निधन हो गया. उन्होंने 92 साल की आयु में यहां अपने घर पर आखिरी सांस ली. वह लंबे समय से बीमार थे. केंद्र सरकार ने पिछले साल उन्हें पद्म विभूषण से अलंकृत किया था. वो इस समय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े थे. उनके निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत भाजपा और कांग्रेस के अनेक नेताओं ने शोक जताया है.
#WATCH | Bengaluru: Visuals from outside the residence of former Karnataka CM SM Krishna.
Former Karnataka CM SM Krishna passed away today at the age of 92. pic.twitter.com/A2HB6bkUr0
— ANI (@ANI) December 10, 2024
एसएम कृष्णा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एसएम कृष्णा के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की और लिखा “एसएम कृष्णा एक उल्लेखनीय नेता थे, जिनकी जीवन के सभी क्षेत्रों के लोग प्रशंसा करते थे. उन्होंने हमेशा दूसरों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए अथक प्रयास किया. उन्हें कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के लिए याद किया जाता है, खासकर उनके फोकस के लिए.” ढांचागत विकास पर एसएम कृष्णा जी एक प्रखर पाठक और विचारक भी थे.”
Prime Minister Narendra Modi tweets, "SM Krishna was a remarkable leader, admired by people from all walks of life. He always worked tirelessly to improve the lives of others. He is fondly remembered for his tenure as Karnataka’s Chief Minister, particularly for his focus on… pic.twitter.com/X1gec2qzzW
— ANI (@ANI) December 10, 2024
एसएम कृष्णा का सफरनामा
एसएम कृष्णा ने 1999 से 2004 तक कर्नाटक की बागडोर संभाली. वो मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में विदेश मंत्री भी रहे. मार्च 2017 में वो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. पूर्व मुख्यमंत्री कृष्णा ने 1960 के आसपास राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी. 1962 में उन्होंने मद्दुर विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा और कांग्रेस को हराया. इसके बाद वो प्रजा सोशलिस्ट पार्टी में शामिल हो गए. 1968 में मंड्या लोकसभा सीट पर उपचुनाव जीतने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए. वो महाराष्ट्र के राज्यपाल भी रहे. पिछले साल जनवरी में उन्होंने सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया था.
हिन्दुस्थान समाचार