दिल्ली से शिलांग जाने वाली स्पाइसजेट की एक फ्लाइट की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. बताया ज रहा है कि फ्लाइट में अचानक खराबी आ गई थी. जिसके बाद विमान संख्या SG 2950 की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गई. फ्लाइट में सवार सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं. लैंडिंग के बाद सभी ने सांस में सांस ली.
पायलट ने बताया कि पक्षी के टकराने के कारण विंडस्क्रीन टूट गया और टर्बोफैन खराब हो गया था. इसकी जानकारी पायलट ने क्रू मेंबर्स को दी. ये घटना सुबह 9 बजे की है.
ओएजी फ्लाइट व्यू ने अपने बेवसाइट पर फ्लाइट की जानकारी दी है. इसमें बताया गया है कि स्पाइसजेट फ्लाइट 2950 जो दिल्ली से शिलांग जाती है, उसे रद्द कर दिया गया है. पटना एयरपोर्ट से दूसरी फ्लाइट से यात्रियों को शिलांग के लिए भेजा जाएगा.