राज्यसभा में शुक्रवार को नया विवाद देखने को मिला. उच्च सदन में बेंच नंबर 222 के नीचे से नोट की गड्डी मिलने का मामला सामने आया है. यह सीट कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) की है. सभापति जगदीप धनखड़ ने इस मसले को बेहद गंभीर बताया है.
इस मामले में उच्च सदन में भाजपा नेता जेपी नड्डा ने इसे असामान्य घटनाक्रम बताते हुए कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने इस घटनाक्रम को लेकर विपक्ष के रवैए पर भी सवाल उठाया। जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया. सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभापति को इस मामले की जांच करनी चाहिए. उनके आश्वासन के बाद सदन में शून्यकाल शुरू हुआ.
हिंदुस्थान समाचार