पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने पप्पू यादव को धमकी के मामले में महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अभियुक्त ने कबूला है कि राजेश यादव नामक व्यक्ति ने उसे पैसे देकर धमकी देने के लिए कहा था.
एसपी ने स्पष्ट किया कि अभी भी जांच जारी है और अभियुक्त को बेल दी गई है. उन्होंने यह भी कहा कि अब तक गिरफ्तार किए गए अपराधियों में से किसी का भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं पाया गया है.
महेश पांडे के मामले में, कोई ठोस सबूत न मिलने के कारण उसे भी बेल दे दी गई थी. वहीं, रामबाबू के मामले में अभी तक केवल एक वीडियो ही मिला है और उनका मोबाइल अभी भी पुलिस के हाथ नहीं लगा है. पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को दोहराते हुए कहा कि जांच के सभी पहलुओं की पूरी जांच की जा रही है.
हिन्दुस्थान समाचार