पटना: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जयसवाल ने आज पार्टी कार्यालय में कहा कि पार्टी की जिलास्तरीय कोर कमेटी की बैठक चल रही है. 3 दिन और यह बैठक चलेगी. जिससे 2025 का विधानसभा चुनाव प्रबंधन आसानी से हो सकेगा.
डॉ. जयसवाल ने कहा कि पार्टी में 45 संगठन जिला है। हम लोग अपनी पार्टी में परिसीमन कर रहे हैं. संगठन जिला को 45 से बढ़कर 51 या उससे ज्यादा करेंगे. 6 से 7 संगठन जिला और बढ़ाएंगे.
डॉ. जायसवाल ने कहा कि इसी तरह मंडल की भी संख्या बढ़ाई जाएगी. जिस मंडल में 60-70 बूथ है, उसे काटकर नया मंडल बनेगा. हमारी पार्टी का अपना स्वरूप होगा। पार्टी का संगठन कैसे धारदार बने, इस पर विस्तार से चर्चा हो रही है.
उल्लेखनीय है कि बिहार भाजपा मंडल अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष नियुक्त करने को लेकर जोर-शोर से लगा है. आगामी 15 दिसम्बर 2024 तक सभी मंडलों में नए अध्यक्ष की नियुक्ति करने का लक्ष्य रखा गया है. 30 दिसम्बर तक सभी संगठन जिलों में जिलाध्यक्ष की नियुक्ति हो जाएगी. इसे लेकर प्रदेश स्तर पर पार्टी की जिला कोर कमेटी की बैठक जारी है.
पंद्रह से अधिक संगठन जिलों की बैठक पूरी हो गई है. पार्टी नेतृत्व ने इस बार मंडल अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष बनाने को लेकर नियम सख्त कर दिया है. वैसे नेता जो 45 वर्ष से अधिक हैं, वे अब मंडल अध्यक्ष नहीं बन सकते हैं. साथ ही जो नेता 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हों, उन्हें इस बार जिलाध्यक्ष नहीं बनाया जाएगा. इतना ही नहीं, जिन्हें पार्टी में आए हुए छह साल से कम हुआ है, वे भी जिलाध्यक्ष की रेस से बाहर रहेंगे। इसके अलावे जो नेता दो बार जिलाध्यक्ष का दायित्व संभाल चुके हैं, वे भी जिलाध्यक्ष नहीं बनेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार