बिहार में फिर जहरीली शराब से मौत का मामला सामने आया है. दरअसल, इस बार लोजपा (रामविलास) के दो स्थानीय नेताओं की संदिग्ध मौत हो गई है. मृतकों की पहचान पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष ललितेश्वर पासवान और आईटी सेल के जिला प्रवक्ता डॉ. अमरजीत कुमार यादव के रूप में हुई है. आशंका जताई जा रही है कि दोनों की जहरीली शराब पीने से उनकी जान चली गई. यह घटना मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड की है.
मृतक की पत्नी की पत्नी ने बताया, “मंगलवार की रात मेरे पति शराब पीकर घर आए थे. जिसके बाद उन्होंने खाना भी नहीं खाया और सो गए. थोड़ी देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो अस्पताल ले जाया गया. जहां से डीएमसीएच दरभंगा रेफर किया गया. डीएमसीएच ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई.”