BPSC 70वीं परीक्षा को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने परीक्षार्थियों की समस्या के समाधान की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर अभ्यर्थियों की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हम आंदोलनकारियों के साथ मिलकर उनकी लड़ाई लड़ेंगे.
तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यर्थियों की समस्याओं को लेकर मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को पत्र लिखकर त्वरित समाधान की मांग की है. अगर सरकार ने अभ्यर्थियों की मांगों पर विचार नहीं किया तो हम आंदोलनकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी लड़ाई लड़ेंगे. एनडीए सरकार छात्रों के भविष्य और सपनों के साथ खिलवाड़ बंद करें.”
बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यर्थियों की समस्याओं को लेकर मा॰ मुख्यमंत्री जी को पत्र लिख त्वरित समाधान की माँग की।
अगर सरकार ने अभ्यर्थियों की माँगों पर विचार नहीं किया तो हम आंदोलनकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी लड़ाई लड़ेंगे। NDA सरकार… pic.twitter.com/abEfeHqAvg
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 5, 2024