राजद नेता तेजस्वी यादव की यात्रा का आज गुरुवार को दूसरा दिन है. खगड़िया के कोसी कॉलेज मैदान में वह कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. तेजस्वी यादव बुधवार शाम को ही खगड़िया पहुंच चुके हैं. संवाद कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों के साथ बैठक करेंगे. संवाद कार्यक्रम में संगठन की मजबुती पर चर्चा होगी.
राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष मनोहर यादव ने कहा, “खगड़िया के कोसी कॉलेज मैदान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. कार्यक्रम पांच दिसंबर को ग्यारह बजे से तीन बजे तक आयोजित होगा, जिसमें राजद के कार्यकर्ता शामिल होंगे.”