राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज (04 दिसंबर) से आभार यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत कर दी है. उन्होंने सबसे पहले मुंगेर की यात्रा की. यहां तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के दौरान बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनी तो, राज्य की जनता को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी. साथ ही उन्होंने नीतीश सरकार से इस दिशा में कदम उठाने की मांग की. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में देश की सबसे महंगी बिजली मिल रही है, जिससे जनता की जनता की जेब खाली हो रही है.
तेजस्वी यादव ने बताया कि कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं बातचीत कर उनसे फीडबैक लेना और संगठन को मजबूत करना है. आगे उन्होंने कहा कि सभी जिलों की यात्रा कर समस्याओं का संग्रहण किया जाएगा, जो चुनावी घोषणा पत्र का हिस्सा बनेगा.
कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की यात्रा में 200-250 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं, जिसका हिसाब जनता को देना चाहिए. इस यात्रा के माध्यम से अधिकारियों को ‘लूट की छूट’ दी गई है. साथ ही कहा कि केंद्र सरकार को बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना चाहिए.