लखनऊ: संभल जाने के लिए निकले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को पुलिस ने गाजीपुर बार्डर पर ही रोक दिया है. उनके साथ प्रियंका गांधी वाड्रा और कई अन्य कांग्रेस नेता भी हैं. सुबह से ही यहां भारी पुलिस बल तैनात है. कांग्रेस नेता काफी देर तक सड़क पर ही संभल जाने के लिए रुके रहे. इस बीच पुलिस अधिकारियों से कांग्रेस नेताओं ने बात भी की, लेकिन कोई बात नहीं बनी.
प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ निकले राहुल गांधी ने पुलिस से कहा कि मैं आपकी गाड़ी में अकेले जाने को तैयार हूं, लेकिन मुझे संभल जाने दिया जाए. राहुल गांधी ने डीजीपी से भी बातचीत की है. इसके बावजूद डीजीपी ने उन्हें जाने से मना कर दिया. उनका काफिला गाजीपुर बॉर्डर पर ही रुका हुआ है.
राहुल गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, इमरान मसूद, उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय आदि बड़े नेता मौजूद हैं. कांग्रेस की ओर से पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को संभल जाने देने का प्लान दिया गया. इस प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, अविनाश पांडेय और अजय राय के जाने की बात कही गई. पुलिस प्रशासन की ओर से इस पर भी मंजूरी नहीं मिली. इसके बाद राहुल गांधी की ओर से प्रशासन से अकेले संभल जाने देने का अमुरोध किया गया. हालांकि पुलिस प्रशासन ने अभी तक इसकी परमिशन नहीं दी है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि राहुल गांधी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बातचीत की. उन्होंने पुलिस को उनकी गाड़ी में ही बैठकर संभल जाने की बात कही. हालांकि, उनकी मांग पर अभी पुलिस की ओर से स्वीकार नहीं किया गया है.
इस बीच एक घंटे से गाजीपुर बॉर्डर जाम है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बड़ी संख्या में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. गाजीपुर बार्डर पर पुलिस की ओर से काफिले को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगाई गई है. कई बार कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस के बीच काफिला को आगे बढ़ने देने के लिए तीखी नोकझोंक भी हुई. राहुल गांधी के काफिले के सामने पुलिस के जवान बैरिकेडिंग के पीछे कतार लगाकर खड़े हो गए हैं. राहुल गांधी के समर्थन में पूर्णियां सांसद पप्पू यादव भी गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे हैं.
गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस के जवानों की ओर से काफिला रोकने से कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज हो गए. बैरिकेडिंग पर चढ़कर प्रदर्शन करने लगे. वे पुलिस अधिकारियों से बैरिकेडिंग हटाने और काफिला को आगे बढ़ने देने की मांग कर रहते रहे. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि संभल में अगर सबकुछ सही है तो फिर बॉर्डर पर पुलिस का पहरा क्यों है? हमें क्यों रोका जा रहा है. वहीं राहुल गांधी संभल जाने पर अड़े हुए हैं.
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि प्रशासन की ओर से हमें बॉर्डर पर रोक दिया गया है. कोई कुछ कर नहीं रहा है. हमारी मांग है कि या तो पुलिस प्रशासन हमें आगे बढ़ने दे या फिर हमें डिटेन किया जाए.
इस बीच, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि चाहे कांग्रेस या सपा हो, जो संभल पर राजनीति करना चाहते हैं उनका राजनीतिक पतन होगा. अब कांग्रेस के नेताओं को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. जैसे अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की हार बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं वैसे राहुल गांधी महाराष्ट्र की हार को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं.
हिन्दुस्थान समाचार