पटना: बिहार राज्य शिक्षा विभाग ने बुधवार को शिक्षकों के प्रशिक्षण से जुड़े मामले में आदेश जारी किया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने सेवाकालीन प्रशिक्षण पर कहा है कि शिक्षकों का सेवाकालीन प्रशिक्षण उनके वर्तमान पदस्थापन के जिले में ही आयोजित कराया जाय.
एस सिद्धार्थ के पत्र के मुताबिक, जिस जिले में शिक्षक की पोस्टिंग रहेगी उसी जिले में उन्हें सेवाकालीन प्रशिक्षण देने की व्यवस्था होगी. सेवाकालीन प्रशिक्षण के लिए शिक्षकों को कम से कम एक सप्ताह पूर्व सूचना दी जाएगी. इससे शिक्षक उस प्रशिक्षण को लेकर पहले से ही पूर्ण तैयारी में रहेंगे.
सेवाकालीन प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों का प्रत्येक दिन तीन बार बायोमेट्रिक अटेनडेंस कराया जायेगा. बायोमेट्रिक अटेनडेंस के आधार पर ही शिक्षकों को सेवाकालीन प्रशिक्षण पूर्ण करने से संबंधित प्रमाण-पत्र निर्गत किया जाय.
शिक्षा विभाग के पत्र में कहा गया है कि शिक्षकों के सेवाकालीन प्रशिक्षण के संबंध में उपर्युक्त प्रक्रियाओं का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए.
सेवाकालीन प्रशिक्षण के हालिया मामलों में शिक्षकों को अन्य जिलों में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता रहा है. इतना ही नहीं प्रशिक्षण शुरू होने की सूचना एक से दो दिन पहले जारी होने से कई बार शिक्षकों को सामंजस्य बिठाने में परेशानी आती थी. इसे लेकर शिक्षकों ने पहले ही अनुरोध किया था कि उन्हें एक सप्ताह या उससे अधिक समय पूर्व जानकारी दी जाए. अब शिक्षा विभाग ने सेवाकालीन प्रशिक्षण के लिए शिक्षकों को बड़ी राहत देते हुए उन्हें वर्तमान पदस्थापन के जिला में ही प्रशिक्षण देने सहित सेवाकालीन प्रशिक्षण के लिए शिक्षकों को कम से कम एक सप्ताह पूर्व सूचना देने का निर्णय लिया है.
हिन्दुस्थान समाचार