पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी मिलने के मामले में खुलासा होने पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने उनपर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पप्पू यादव ने यह गलत किया. उनकी बुद्धि को कोई चुनौती नहीं दे सकता. लंबे समय तक उनको जहां रहने का मौका मिला है. मुझें उस दरवाजे तक भी आने का मौका नहीं मिला.
उन्होंने आगे कहा कि पप्पू यादव ने दावा किया था कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नेटवर्क को खत्म कर दूंगा. इसके बाद बिश्नोई गैंग के द्वारा उन्हें धमकी मिलने की बात कही. अब इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया कि उसमें उनके गुर्गे ही इसमें शामिल है. अपने गुर्गे के द्वारा धमकी दिलाई गयी ताकि जेड प्लस सुरक्षा मिल पाए.
नीरज कुमार ने कहा, “खोदा पहार निकली चुहिया. पुलिस ने अनुसंधान किया तो आरोपी की गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तार आरोपी ने खुलासा किया कि उसे रुपया दिया गया और धमकी देने के लिए कहा गया, ताकि पप्पू यादव को जेड प्लस की सुरक्षा मिल सके. अपनी सुरक्षा के लिए अपनी जमीर बेच दें, यह अच्छा नहीं है.”
उन्होंने कहा कि पप्पू यादव को पहले से Y श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी का हवाला देकर पप्पू यादव ने Z+ सुरक्षा की मांग कर रहे थे. इसके लिए उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक को पत्र लिखा था.