पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव का तीसरे चरण की यात्रा का आगाज होगा. उनका ‘कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम’ फिर से शुरू हो रहा है. सबसे पहले वह मुंगेर में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. तारापुर, मुंगेर और जमालपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे और साथ ही आगामी चुनावों को लेकर रणनीति पर विचार करेंगे.
तेजस्वी यादव 5 दिसंबर को खगड़िया जाएंगे. अलौली, खगड़िया, बेलदौर और परबत्ता में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे . 6 दिसंबर को बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर, मटिहानी, बेगूसराय, बखरी, बछवाड़ा, तेघड़ा और साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र में बातचीत करेंगे. आखिरी दिन 7 दिसंबर को लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा, लखीसराय, शेखपुरा और बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.