रोजगार को लेकर जेडीयू के दिग्गज नेता और बिहार सरकार में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है. बिजेंद्र यादव ने कहा कि नौंवी पास कानून क्या जानेगा, रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री का फैसला होता है. बिजेंद्र यादव ने राजद चीफ लालू यादव और राबड़ी देवी का नाम लिए बिना कहा कि पति-पत्नी ने 15 साल तक बिहार में राज किया, लेकिन कोई विकास नहीं किया. उन्होंने सिर्फ चारा घोटाला और अलकतरा घोटाला किया है.
बिजेंद्र यादव ने आगे कहा कि लालू यादव सिर्फ अपने परिवार के हित की बात करते हैं, उन्हें समाज से कोई मतलब नहीं है. वहीं दूसरी ओर नीतीश कुमार 2005 से ही समाज के सभी वर्गों के लिए विकास का कार्य किया है. कल के बिहार और आज के बिहार में बहुत अंतर है.
उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि नौवीं तक पढ़ा लिखा क्या कानून जानेगा, इसपर मुख्यमंत्री का ही निर्णय होता है. बिजली मुफ्त के सवाल पर कहा कि हिमाचल में क्या स्थिति है? बिजली बिल के अभाव में बिजली नहीं रहती है. आसपास के राज्यों से बिहार में 1 रुपये 97 पैसे कम बिजली दी जा रही है.