बिहार में एक और पेपर लीक का मामला सामने आया है. दरअसल, राज्य स्वास्थ्य समिति ने रविवार (01 दिसंबर) को सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (सीएचओ) की परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें परीक्षा में धांधली का मामला सामने आया है.
इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने पटना समेत राज्य के कई शहरों में की, जिसमें 37 लोगों को हिरासत में लिया है. हालांकि बिहार स्वास्थ्य समिति 1 तारीख को आयोजित परीक्षा को रद्द कर दिया है. वहीं आज 2 दिसंबर की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि करीब 4500 पदों पर बहाली के लिए CHO की परीक्षा आयोजित होनी थी.