पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. एक बार फिर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. व्हाट्सएप मैसेज के जरिए पप्पू यादव को धमकी दी गई है. मैसेज में कहा गया है कि 24 घंटे में तुमको जान से मार देंगे. हमारी मुकम्मल तैयारी है. हमारे साथी तुम्हारे बहुत पास हैं. तुम्हारे गार्ड भी तुम्हें बचा नहीं पाएंगे. हमारी टीम की ओर से पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को हैप्पी बर्थडे, अपने आखिरी दिन के मजे कर लो. धमकी देने वाले ने एक 7 का वीडियो भी भेजा है, जो धमाके से जुड़ा वीडियो है.
बताया जा रहा है कि पप्पू यादव को जिस नंबर से धमकी मिली है वो पाकिस्तान का नंबर है. धमकी मिलने के बाद सांसद के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.