नई दिल्ली: वैश्विक बाजार के मिले-जुले रुख के बीच हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 759.05 अंक यानी 0.96 प्रतिशत उछल कर 79,802.79 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सएचेंज (एनएसई) का निफ्टी 216.95 अंक यानी 0.91 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,131.10 के स्तर पर बंद हुआ.
कारोबार के अंत में घरेलू स्तर पर चुनिंदा दिग्गज कंपनियों के शेयरों में लिवाली से शेयर बाजार में शुक्रवार को अच्छी तेजी रही. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 शेयरों में तेजी देखने को मिली है, जबकि चार शेयरों में गिरावट रही. इसी तरह निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 शेयरों में तेजी और 7 शेयरों में गिरावट रही. इसके अलावा एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में रियल्टी और पीएसयू बैंकिंग सेक्टर को छोड़ कर सभी तेजी के साथ बंद हुए.
विश्लेषकों के मुताबिक सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त की अगुवाई हेल्थकेयर और फार्मा शेयरों ने की. भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज में निचले स्तर पर खरीदारी आने से शेयर बाजार में तेजी का माहौल बना. भारती एयरटेल के शेयर सबसे ज्यादा 4.40 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए। सनफार्मा के शेयर 2.91 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.45 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.78 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 1.66 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.57 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो 1.53 प्रतिशत, जेएसडब्लू स्टील 1.25 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.19 प्रतिशत, टाइटन 1.16 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.07 प्रतिशत, मारुति सुजुकी के शेयर 1.02 प्रतिशत उछाल कर साथ बंद हुए.
इनके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, टीसीएस, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए.
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को स्टॉक मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 1190.34 अंकों की गिरावट के साथ 79,043.74 के स्तर पर और निफ्टी 360.75 अंकों की गिरावट के साथ 23,914.15 के स्तर पर बंद हुआ था.
हिन्दुस्थान समाचार