गुरुग्राम: बिहार का दुर्दांत गैंगस्टर सरोज राय (26) आज तड़के लगभग चार बजे यहां पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम के बाढ़ गुर्जर पुलिस चौकी क्षेत्र में मारे गए राय पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था. यह कार्रवाई बिहार पुलिस और गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम ने की. उस पर बिहार के सीतामढ़ी थाने में जदयू विधायक पंकज मिश्रा से रंगदारी मांगने का केस भी दर्ज था. पुलिस के अनुसार, बदमाश सतीश राय के इलाके में छुपे होने की सूचना पर डीसीपी (क्राइम) राजेश फौगाट के नेतृत्व में जाल बिछाया गया.
मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई जब सतीश बाढ़ गुर्जर पुलिस चौकी के क्षेत्र में बाइक से निकल रहा था. पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उसने गोली चला दी. जबावी कार्रवाई में वह ढेर हो गया, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया. मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ का एक जवान भी घायल हो गया. कुख्यात सरोज राय सीतामढ़ी के महिन्दवारा थाना क्षेत्र के बतरौली गांव का निवासी था. उसके खिलाफ सीतामढ़ी जिले के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे 30 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं. वह 2014 में सुर्खियों में आया था. उसने दवा व्यवसायी यतींद्र खेतान की रंगदारी नहीं देने पर हत्या कर दी थी.
हिन्दुस्थान समाचार