बॉलीवुड की खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक ऐश्वर्या राय एक्टिंग और खूबसूरती के लिए दुनियाभर में लाखों प्रशंसकों की धड़कन अभी भी बनी हुई हैं. उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. पिछले कुछ महीनों से ऐश्वर्या अपने काम की वजह से नहीं बल्कि अपनी निजी जिंदगी की वजह से खबरों में हैं. कहा जा रहा है कि उनके और अभिषेक बच्चन के बीच अनबन चल रही है. ऐसे में दुबई के एक इवेंट का वीडियो वायरल हो रहा है. ऐश्वर्या का इस वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा हो रही है कि उन्होंने बच्चन सरनेम हटा दिया है.
ऐश्वर्या राय ने हाल ही में दुबई में हुए कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार शेयर किए. इस इवेंट में ऐश्वर्या ने नीले रंग की ड्रेस पर कढ़ाईदार जैकेट पहन रखी थी. इस इवेंट से ऐश्वर्या का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्टेज पर आते ही ऐश्वर्या का नाम बड़ी स्क्रीन पर दिखाई देता है, लेकिन स्क्रीन पर दिख रहे उनके नाम के आगे बच्चन नहीं लिखा था. स्क्रीन पर केवल ‘ऐश्वर्या राय’ और उसके आगे ‘इंटरनेशनल स्टार’ लिखा था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों का ध्यान इस बात पर गया कि क्या ऐश्वर्या ने अपने नाम से सरनेम बच्चन हटा दिया है. ऐश्वर्या राय का इंस्टाग्राम नाम ऐश्वर्या राय बच्चन है. वह इंस्टाग्राम पर पति अभिषेक बच्चन को भी फॉलो करती हैं. अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपनी बेटी आराध्या की एक तस्वीर उसके दादा अमिताभ के साथ शेयर की थी.
अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की चर्चा
दुबई के इवेंट में उनके नाम के साथ बच्चन सरनेम का न होना चर्चा का विषय बना हुआ है. उनके और अभिषेक के तलाक की भी चर्चाएं हाे रही हैं. ऐसी चर्चाएं पिछले कई महीनों से लगातार चल रही हैं. अभिषेक बच्चन अपने परिवार के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल हुए थे, उस समय ऐश्वर्या राय उनके साथ नहीं थाी. कुछ देर बाद ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के साथ वहां पहुंची थीं. इसके बाद दोनों के रिश्ते में सबकुछ ठीक नहीं की चर्चाओं काे बल मिला था.
आराध्या ने हाल ही में अपना 13वां जन्मदिन मनाया. इस बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. हालांकि, इन तस्वीरों में अभिषेक बच्चन या परिवार का कोई अन्य सदस्य नहीं दिखा था. जिससे एक बार फिर इस जोड़े के तलाक की चर्चा छिड़ गई थीं.
हिन्दुस्थान समाचार