दिल्ली के प्रशांत विहार में मिठाई की दुकान के पास तेज धमाके की खबर सामने आई है. विस्फोट की आवाज सुनते ही पुलिस को कॉल कर इसकी जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस फौरन हरकत में आई इस मामले की जांच में जुट गई, पुलिस की तरफ से इस धमाके को समझने की कोशिश की जा रही है कि आखिर यह किस प्रकार का ब्लास्ट था.
दरअसल कुछ वक्त पहले दिल्की के प्रशांत विहार इलाके में बंसी स्वीट्स के पास संदिग्ध धमाका हुआ जिसकी जानकारी बाद में पीसीआर कॉल पर बताई गई. जानकारी मिलते ही फौरन फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों को बुलाया गया. इस धमाके में सफेद पाउडर जैसी चीज बिखरी हुई पाई गई है जिसकी जांच पुलिस कर रही है. इस धमाके में अबतक किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.
बता दें कि पुलिस की तरफ से लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने को कहा गया है. इसे एक महीने पहले हुई धमाके की घटना से जोड़कर देखा जा रहा है जो की सीआरपीएफ कैंप के पास हुआ था. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही हैं जिसकी पूरी जानकारी जल्द ही दी जाएगी.