हाजीपुर सांसद और चिराग पासवान अक्सर मानवीय गुणों के लिए चर्चा में रहते हैं. इसी बीच उन्होंने सड़क पर पड़े एक घायल की मदद की. चिराग पासवान गया से पटना आने के दौरान नौबतपुर के वीरपुर गांव के आसपास एक लड़का एक्सीडेंट के बाद सड़क पर पड़ा हुआ था. घायल युवक को देखते ही उन्होंने अपने साथ चल रहे लोगों की मदद से उसे अस्पताल भेजा. ये घटना 27 नवंबर की रात लगभग 9 बजे की है.
चिराग ने घायल से उसके परिजनों के मोबाइल नंबर लेकर उन्हें घटना की सूचना दी. साथ ही थाने में भी फोन करने को कहा. बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं हुआ है जब चिराग पासवान ने किसी घायल की मदद की है, इससे पहले 7 जुलाई 2024 को भी पटना से जमुई जाने के दौरान रास्ते में उन्हें एक बुजुर्ग व्यक्ति मिले थे, जो गंभीर रूप से घायल थे. चिराग पासवान ने उसे देखते ही फौरन उन्हें अस्पताल पहुंचाया.