बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी हंगामा हो रहे है. वक्फ संशोधन बिल पर केंद्र सरकार का विरोध करते हुए विपक्षी दलों ने सदन और विधान परिषद दोनों में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. राजद, कांग्रेस और वाम दलों के विधायकों ने इसे मुसलमानों के खिलाफ बताते हुए सीएम नीतीश कुमार से स्पष्ट रुख की मांग की.
वक्फ संशोधन बिल का विरोध
विपक्षी ने कहा कि यह बिल मुसलमानों की संपत्तियों पर अधिकार को कमजोर करने की कोशिश है. राजद विधायक कारी सोहेब ने वक्फ संपत्तियों पर किसी भी हस्तक्षेप को अस्वीकार्य बताया. उन्होंने आगे कहा कि वक्फ की जमीन हमारी है, हम इसके मालिक हैं. भाजपा को मुसलमानों के अधिकारों में हस्तक्षेप करने का कोई हक नहीं है. इसके बाद उन्होंने विपक्ष की ओर से इस मुद्दे को विधानसभा में प्रस्ताव के रूप में पेश करने की मांग दोहराई.
वक्फ बोर्ड बिल का समर्थन करते हुए बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार ने इसे अल्पसंख्यक समुदाय के लिए सुधारात्मक कदम बताया. हालांकि, राजद ने उनके बयान को ‘असंवेदनशील’ बताया और तीखे शब्दों में प्रतिक्रिया दी.
राबड़ी देवी ने भ्रष्टाचार और अपराध पर सरकार को घेरा
सत्र के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने राज्य में बढ़ते भ्रष्टाचार और अपराध पर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि बिहार में हर विभाग में घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं. हर जिले से हत्या की खबरें आती हैं, लेकिन सरकार इसपर लगाम लगाने में नाकाम है. इसके बाद विधान परिषद पोर्टिको में विपक्षी विधायकों ने जोरदार नारेबाजी और प्रदर्शन किया. विपक्ष ने नीतीश कुमार सरकार को चेतावनी दी है कि इन दोनों मुद्दों पर वह सड़कों पर भी उतर सकते हैं.
देवराहा बाबा कॉलेज के स्नातक डिग्री मान्यता की मांग
फारबिसगंज के ब्रह्मऋषि देवराहा बाबा कॉलेज को स्नातक डिग्री की मान्यता प्रदान कर पढ़ाई प्रारम्भ कराने की मांग बुधवार को विधानसभा में उठी. फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने शीतकालीन सत्र के दौरान यह मांग उठाई.
फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने शून्यकाल के दौरान सैफगंज एवं परवाहा पंचायत के कजरा नदी बांध के जीर्णोद्धार की मांग उठाई. फारबिसगंज नगर परिषद के ज्योति मोड़ सब्जी पट्टी के समीप रेलवे लाइन के ऊपर पैदल पुल निर्माण की मांग भी की गई. ध्यानाकर्षण के दौरान विधायक ने फारबिसगंज सहित सभी विधानसभा क्षेत्र में सरकारी विधायक जनसम्पर्क कार्यालय भवन निर्माण करने की मांग को भी सदन में पुरजोर से रखा.
फारबिसगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 08 में बिनोद अग्रवाल के घर से प्रीतपाल सिंह के घर तक पक्की सड़क एवं दोनों ओर नाला निर्माण की मांग को भी विधायक ने सदन के पटल पर रखा.