बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. विपक्ष के नेताओं ने आज सदन में जोरदार हंगामा किया है. आरक्षण और स्मार्ट बिजली के लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर के जरिए घोटाला किया जा रहा है. सरकार लगातार घर में स्मार्ट मीटर लगा रही है. इससे गरीब लोग परेशान है.
राबड़ी देवी ने कहा, “स्मार्ट मीटर को बंद करना चाहिए. इसमें बहुत बड़ा घोटाला हुआ है. इसमें कोई काम नहीं हुआ बल्कि बेइमानी हुआ है. जनता और स्मार्ट मीटर के नाम पर घोटाला हुआ है. हमलोग बेकार में विरोध नहीं कर रहे हैं. हमलोग घूम रहे हैं, लोग शिकायत कर रहे हैं. इसे बंद करवाइये.”
विपक्ष का मानना है कि स्मार्ट मीटर के जरिए नितीश सरकार पूंजी पत्तियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है. इससे गरीबों के लिए यह बहुत बड़ी दिक्कत है.