अररिया: अररिया और जोकीहाट प्रखंड में प्रथम चरण के तहत मंगलवार को हो रहे पैक्स चुनाव का डीएम अनिल कुमार और एसपी अमित रंजन ने विभिन्न मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान कार्यों का जायजा लिया. मौके पर डीएम और एसपी ने मतदान कर्मियों और पुलिस अधिकारियों को निष्पक्ष मतदान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
अररिया प्रखंड के नौ पंचायतों के 34 मतदान केंद्रों पर 13 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, तीन सेक्टर मजिस्ट्रेट को पुलिस अधिकारियों और बलों के साथ लगाया गया है. इसके अलावे उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है. अररिया में दस पंचायतों में चुनाव होना था, लेकिन बटुरबाड़ी पंचायत में निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष शाहीन परवीन निर्विरोध निर्वाचित हुई है. अररिया प्रखंड में 20 हजार 670 मतदाता 34 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
जोकीहाट प्रखंड में छह पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मतदान हो रहा है. 12 हजार 447 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पैक्स अध्यक्ष और सदस्य का चुनाव करेंगे. जोकीहाट के चकई में 3 हजार 336, भगवानपुर में 1 हजार 608,सिमरिया में 3 हजार 757,महलगांव में 1 हजार 349, चैनपुर मसूरिया में 1 हजार 347 और गिरदा पंचायत के पैक्स में 1 हजार 20 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पैक्स अध्यक्ष उर सदस्य को चुनेंगे.
निरीक्षण के क्रम में डीएम अनिल कुमार और एसपी ने शांतिपूर्ण मतदान होने का दावा किया. उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण और निर्भीक एवं निष्पक्ष मतदान को लेकर मुकम्मल व्यवस्था की गई है. सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पेट्रोलिंग टीम का गठन किया गया है. जिसके द्वारा सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों पर अपनी नजर बनाए हुए है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए प्रखंड कार्यालय में नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है. डीएम और एसपी ने पैक्स के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में निर्भीक और निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की.
हिन्दुस्थान समाचार