बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. विपक्ष के नेताओं ने आज सदन में जोरदार हंगामा किया है. विधायक 65% आरक्षण की मांग को लेकर विपक्षी प्रदर्शन कर रहे हैं. ये प्रदर्शन खुद तेजस्वी यादव कर रहे है. वो विधानसभा के गेट के बाहर पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
पोस्टर में लिखा था कि अति पिछड़ो, एसटी और एससीके लिए 65% आरक्षण दिया जाए. विपक्ष सरकार को आरक्षण का मुद्दा लेकर सरकार को घेरना चाहती है. विपक्ष आरक्षण के मुद्दे के अलावा नौकरी, महंगाई समेत कई मुद्दों पर भी सरकार को घेर रही है.
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री से पूछे सवाल
तेजस्वी यादव ने राज्य में शराब से हुई मौत का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि जो 156 मौतें हुई है, वो पूरे बिहार का है या फिर सिर्फ तीन जिले का है? आंकड़ों में सुधार कर लें. तेजस्वी यादव ने सवाल पूछते हुए कहा कि शराब के धंधे में शामिल ज्यादातर तो गरीबों पर ही कार्रवाई की जाति है. लेकिन बिहार में जो ट्रक भर-भर के शराब आता कहां से है? उन्होंने पूछा कि बड़ी मछलियों पर क्या कारर्वाई कर रहे हैं? मुख्यमंत्री बार-बार इस मुद्दे पर समीक्षा बैठक तो करते हैं लेकिन कार्रवाई क्या हुई है?