संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार को हुए पथराव एवं आगजनी को लेकर प्रशासन बड़े स्तर पर कार्रवाई कर रहा है. इस मामले में संभल कोतवाली में समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर्रहमान और विधायक नवाब इकबाल के बेटे सुहेल इकबाल के खिलाफ उपद्रव की साजिश रचने का मुकदमा दर्ज हुआ है. इस मामले में अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और दो थानों में सात प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं.
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने मीडियाकर्मियों बताया कि संभल हिंसा मामले में दो थानों में 07 प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं. इसमें सांसद जियाउर्रहमान बर्क़ और सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे नवाब सुहैल इकबाल को भी आरोपित बनाया गया है. उन पर दंगाई को भड़काने का आरोप है. उन्होंने बताया कि उपद्रवियों के हमले में घायल एकता चौकी के प्रभारी दीपक राठी ने 800 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिया उर्रहमान बर्क और सोहेल इकबाल नामजद अभियुक्त हैं. बर्क को पहले भी नोटिस दिया गया था. उन्होंने पहले भी भड़काऊ भाषण दिए थे और उन्हें ऐसा करने के लिए मना किया गया था. भाषण के दौरान उन्हें पहले भी कहा गया था कि आप इस तरह के भाषण न दें लेकिन उन्होंने इसके बाद भी भीड़ को उकसाने और जामा मस्जिद की हिफाजत के लिए लोगों को उकसाने का काम किया. इस दौरान जब सर्वे का काम चल रहा था तो एकाएक भीड़ ने पथराव कर दिया. पत्थर चलाने वाले सभी रुमाल से मुहं बांधे हुए थे. पत्थरबाजी में 15 पुलिसकर्मी और चार अधिकारी घायल हुए थे.
एसडीएम रमेश बाबू के पैर में फैक्चर हो गया था. सीओ संभल के पैर में गोली लगी थी. जिलाधिकारी ने कमेटी का गठन किया था, जिसमें एसडीएम संभल, सीओ और अन्य अधिकारी शामिल थे. इन पर सर्वे को पूरा कराने की जिम्मेदारी थी. रविवार को जब सर्वे कराया जा रहा था तो इन अधिकारियों ने भीड़ को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने पथराव और फायरिंग शुरू कर दी. इसमें सीओ के पैर में गोली लगी. संजीव कुमार नाम के एक व्यक्ति ने भी लूट का मुकदमा दर्ज कराया है.
पुलिस अधीक्षक के अनुसार जब वे और डीएम इलाके में गश्त कर रहे थे तो महिलाओं ने ईंट से प्रहार किया गया. फायर भी किए, जिसमें पीआरओ भी घायल हुए थे. उनकी तरफ से भी 150 अज्ञात के खिलाफ थाना नखासा में मुकदमा दर्ज कराया गया है. वर्तमान में कोतवाली क्षेत्र से 22 और थाना नखासा क्षेत्र से तीन लोग गिरफ्तार किए गये हैं. कुल 25 लोग गिरफ्तार हुए हैं. ड्रोन कैमरे में जो फोटो कैद हुई है उनकी पासपोर्ट साइज फोटो बनाकर चिह्नित किया जा रहा है. इनके बारे में जानकारी देने वालों को इनाम भी दिया जाएगा.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्थिति नियत्रंण में हैं. कुछ लोग अपनी दुकान खोले हुए हैं. इंटरनेट सेवा अगले आदेश तक निलंबित हैं और कल भी बंद रखने के लिए जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया है. पत्थरबाजों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि अभी संभल में स्थिति शांत है. वहां लगातार निगरानी रखी जा रही है. सांसद बर्क और एक स्थानीय विधायक के बेटे के खिलाफ हिंसा भड़काने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है. घायलों का इलाज चल रहा है. आरोपितों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी और जरूरत पड़ी तो एनएसएस भी लगाया जाएगा.
हिन्दुस्थान समाचार