भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र के परघड़ी गांव में सोमवार काे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में एक पक्ष से छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई है. आज सुबह एक पक्ष से बद्रीनाथ मंडल समेत उनके परिजन अपने खेत का पटवन करने के महेशपुर बहियार पहुंचे थे. वहां पहले से घात लगाए बैठे दूसरे पक्ष के सिकंदर मंडल सहित उनके तीन पुत्र ने मिलकर धारदार हथियार से पटवन करने पहुंचे लोगों पर हमला बोल दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद अन्य परिजन जब घटना स्थल पर पहुंचे तो उनकी भी जमकर पिटाई कर दी गई.
घायलों में बुद्धिनाथ मंडल (51), पुत्र श्रवण कुमार (19), सचिन कुमार (22) और संदीप कुमार (19) शामिल हैं. इस घटना में मरने वाले का नाम अनुरुद्ध मंडल है. यह सभी एक पक्ष के लोग हैं. जबकि दूसरे पक्ष के सिकंदर मंडल, राजा कुमार और प्रमोद कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. बताया जा रहा है कि सिकंदर मंडल जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करना चाह रहा है. जिसको लेकर पहले भी विवाद हो चुका था.
घटना के संबंध में मृतक के परिजन मिथिलेश कुमार ने बताया कि आज सुबह खेत में पटवन करने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगगों ने हमला कर दिया. स्थानीय लोग मारपीट की घटना को देख मौके पर बीच बचाव करने पहुंचे और घायल को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती करवाया है. इलाज के अस्पताल ले जा रहे घटना में घायल अनुरुद्ध मंडल की मौत हो गई. जबकि सचिन कुमार का हालात गंभीर है. उधर घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में लग गई. इधर घटना के बाद से मृतक के परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना को लेकर लेकर सबौर थाना अध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. घटना की छानबीन की जा रही है.
हिन्दुस्थान समाचार