पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली है. इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया है, इसके साथ ही उन्होंने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनायी है. इस बड़ी जीत के साथ भारतीय टीम ने बड़ी जीत के सफर की शुरूआत कर दी है.
बता दें कि भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 238 रनों पर सिमट गई.